नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूँ,जौनपुर। स्थानीय तहसील में हफ्ते भर से कर्मचारियों व अधिवक्ताओं के बीच उपजे विवाद का पटाक्षेप करने के लिए जिलाधिकारी मनीष वर्मा के निर्देश पर बुधवार को एडीएम रामप्रकाश वकीलों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मडि़याहूँ संतप्रसाद उपाध्याय भी मौजूद रहे। इसके अलावा तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी भी रहे। अधिवक्ताओं ने एडीएम से 21 सूत्रीय मांगो सहित अपनी ज्वलंत चार मांगों को एडीएम के सामने रखा। जिसमें एडीएम रामप्रकाश ने बिंदुवार मांगों को देखा। उसके बाद उन्होंने 21 सूत्रीय मांगों के लिए कहा कि यह मांगे वकीलों की जायजा थी फिर भी एसडीएम ने नहीं पूरा किया जो उनके कार्य पर प्रश्निचन्ह लगाता है। उसके बाद एसडीएम के पेशकार ज्ञानचंद मौर्या को तुरंत पुराने स्थान पर भेजने के लिए आ·ाासन दिया और टाइप बाबू सूरज श्रीवास्तव को नाजिर पद पर जाने के लिए तहसीलदार से वार्ता किया। एडीएम ने कहा कि उपजिलाधिकारी का तबादला मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है इसलिए आज ही इस मामले को डीएम से अवगत करा कर बात करूंगा। जिस पर अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि तब तक एसडीएम कोर्ट का न्यायालय नहीं चलेगा बाकी न्यायालय चलेंगे। सीओ को निर्देश दिया कि दोनों पक्षों को बुलाकर जो जरूरी कागजात हो वह लेकर मुकदमे को खत्म करने का काम किया जाए। एडीएम के साथ वार्ता के दौरान पूर्व तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मोहनलाल यादव कंस राज यादव, वर्तमान अध्यक्ष सूर्यमणि यादव, महामंत्री बीएल यादव, अधिवक्ता जमुना शर्मा, रमेश गौतम, राकेश गौतम, बृजराज चौरसिया समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3AsuZdv
Tags
recent