नया सबेरा नेटवर्क
तीन महीने पहले हुई थी गला काटकर हत्या
जौनपुर। तीन महीने पहले गला काट कर हत्या करने वाले अपराधी अब बराबर मृतक के माता-पिता व परिवार वालों को मुकदमा उठाने की धमकी दे रहे हैं। ऐसा न करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है जिससे परिवार वाले डरे सहमे हैं तथा अपनी जान माल की सुरक्षा हेतु उच्चाधिकारियों से लगातार गुहार लगा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदलापुर थाना क्षेत्र के बदलापुर खुर्द नाले के पास बगीचे में 20 जुलाई को कमरु ज्जमा उर्फ निसार अहमद के लड़के मोहम्मद हारु न की गला काटकर हत्या कर दी गई जिसमें आरोपी शुभम यादव निवासी रारी खुर्द थाना बदलापुर का नाम प्रकाश में आया था जिसके बाद आरोपी शुभम यादव ने न्यायालय में अपनी जमानत याचिका प्रस्तुत किया किंतु सत्र न्यायाधीश महेंद्र पाल सिंह ने घटना की गंभीरता को देखते हुए उसकी जमानत याचिका खारिज कर दिया। जिस कारण वह जेल में है। परिवार वालों ने पूछने पर बताया कि इस घटना के आरोपीगण अभी तक फरार चल रहे हैं और वह बराबर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसकी सूचना कई बार उच्चाधिकारियों को दिया गया किंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। किसी दिन कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Bjl8aT
0 Comments