नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जंघई जंक्शन व जरौना से होकर गुजरने वाली एजे पैसेंजर ट्रेन के समय परिवर्तन को लेकर नागरिकों ने रेल अधिकारियों से मांग की है। बुधवार को जज सिंह अन्ना के नेतृत्व नागरिकों ने जरौना स्टेशन पर एकत्र होकर कहा कि यदि ट्रेन का समय परिवर्तित नहीं किया गया तो 11अक्टूबर से प्रतिदिन जरौना से लेकर मडि़याहूं स्टेशन तक रेल यात्री ट्रेन को रोकेंगे। उनका आरोप है कि प्रयागराज से 7:30 बजे चलकर 12:30 बजे से 2 बजे तक जौनपुर पहुंचने वाली 04383 एजे ट्रेन का समय परिवर्तन किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि ट्रेन 9:30 बजे तक जौनपुर पहुंच जाए।जिससे रेल यात्री कचहरी, विद्यालय, अस्पताल, दैनिक मजदूरी करने वाले लोग समय से पहुंच सकें। उनका कथन है कि ट्रेन को पैसेंजर बना कर चलाया जाए ,जिससे लोगों की बजट पर ज्यादा असर न पड़े। बन्द चल रही 4201 व 4202 इंटरसिटी ट्रेन भी तत्काल चलाई जाए। इस संबंध में जज सिंह अन्ना ने डीआरएम और जीएम रेलवे लखनऊ मंडल समेंत जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित कर दिया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3DgHYke
0 Comments