नया सबेरा नेटवर्क
सरायख्खाजा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोकलपुर निवासी राजन यादव को बीती रात सिद्दीकपुर तिराहे से उपनिरीक्षक शिव प्रसाद वर्मा ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि गिरफ्तार राजन यादव बैजारामपुर परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापक है। उक्त सहायक अध्यापक पर विगत दिनों में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से वह पुलिस की नजरों से बच कर रहता था। पुलिस को लगभग एक माह से उसकी तलाश थी। मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वह सिद्दीकपुर तिराहे पर मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3a9zdvP
Tags
recent