नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर स्थित शीतला चौकियां धाम में अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा के पदाधिकारियों ने राजे·ार सिंह उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री स्तर) उत्तर प्रदेश बीज निगम का जोरदार स्वागत किया। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह शीतला चौकियां धाम में राजे·ार सिंह का आगमन हुआ जहां वह शीतला माता के दरबार में दशर््ान पूजन करने के पश्चात अमरदेव श्रीमाली के आवास पहुंचे। इस दौरान श्रीमाली महासभा के बैनर तले सभी प्रभारियों ने माल्यार्पण करके राज्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर छोटे लाल (काशी प्रान्त अध्यक्ष), राजू , संजय, रामचंद्र, अमरदेव, जय पण्डा, वि·ा हिन्दू महासंघ से रामसिंह यादव, नगर महामंत्री राहुल श्रीवास्तव, अमरदेव जिला मीडिया प्रभारी, मोनू सिंह, डब्बू मौर्य, विषम सोनकर, सतेन्द्र सिंह, वीरेंद्र यादव, दिनेश मधुकर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Es4nf3
0 Comments