Adsense

फाइलेरिया रोग का संक्रमण गंदे पानी से फैलता है:मनीष कुमार वर्मा | #NayaSaberaNetwork

फाइलेरिया रोग का संक्रमण गंदे पानी से फैलता है:मनीष कुमार वर्मा | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
डीएम की अध्यक्षता में फाइलेरिया नियंत्रण को लेकर हुई बैठक
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय एवं फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम मांस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन जिला स्तरीय समन्वयन की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें फाइलेरिया रोग के संक्रमण, नियंत्रण और बचाव को लेकर जनपदवासियों को जागरूक करने और कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह रोग किसी भी दशा में फैलने न पाए। जिला मलेरिया अधिकारी वीपी सिंह को निर्देशित किया कि फाइलेरिया के संबंध में ट्रेनिंग चलाकर उन्मूलन में सहयोग करें। जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार को निर्देशित किया कि फाइलेरिया रोग का संक्रमण गंदे पानी से होता है अत: अभियान चलाकर साफ-सफाई के कार्य कराये जायें। जिला पूर्ति अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, कोटेदार, प्रधान का सहयोग लेते हुए लोगों को दवा का सेवन हेतु जागरूक करने के भी निर्देश दिये गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि 22 नवम्बर से घर-घर फाइलेरिया की दवा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वितरित की जायेगी, जिसका सेवन अवश्य करंे। बीएसए गोरखनाथ पटेल को निर्देशित किया कि फाइलेरिया के संबंध में स्कूलों में जागरूकता अभियान चलायें और नाटक, निबंध, रैली, प्रार्थना सभा आदि के माध्यम से बच्चों को फाइलेरिया रोग के सम्बन्ध में जागरूक करें। जिलाधिकारी ने जनपद में संस्थागत प्रसव एवं अस्पताल में प्रसव के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर नवजात बच्चों का वजन, पल्स रेट, शरीर के रंग में बदलाव, सांस लेने में तकलीफ सहित अन्य लक्षणों की जानकारी प्राप्त करें और समस्या उत्पन्न होने पर सम्बन्धित सीएचसी/पीएचसी/जिला अस्पताल को अवगत करायंे, जिससे नवजात बच्चों के मृत्यु दर में कमी लायी जा सके। उन्होंने कहा कि नियमित रु प से आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को उपरोक्त के सम्बन्ध में कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण दिया जाय। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अनिल शर्मा, डा. राजीव यादव, समस्त एमओआईसी उपस्थित रहे। 


*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob. 9161994733, 9936613565* Ad
Ad



*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BiBsYz

Post a Comment

0 Comments