नया सबेरा नेटवर्क
अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट ने वृद्धों का किया सम्मान
जौनपुर। अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर बुधवार को प्रेम राजपुर वृद्धा आश्रम में वृद्धों को सम्मान देने के साथ उन्हें भोजन कराया। ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने बताया कि एक माँ बाप कई बच्चों की परवरिश कर लेते हैं पर कई बच्चे मिलकर भी माँ बाप की सेवा नहीं कर पाते हैं। आज के आधुनिक युग में बच्चे बुजुर्ग माँ बाप के साथ नहीं रहना चाहते हैं जो बहुत ही दु:खद एवं अफसोस के साथ शर्मनाक स्थिति है। यहा ंजब आते हैं तो यहां की स्थिति देखकर दुख होता है, उर्वशी सिंह ने कहा कि हमारे ट्रस्ट के तरफ़ से भविष्य में जो सहयोग होगा पूरे मन से करेंगे। ट्रस्ट की अध्यक्षा उर्वशी सिंह ने कहा कि हमारा ट्रस्ट महिलाओ और बुजुर्गों के लिए कार्य करती है और आगे भी कार्य जारी रहेगा। महासचिव राधिका सिंह और कोषाध्यक्ष नागेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि भविष्य में उन्हें जिस तरह से सहयोग की आवश्यकता होगी हम पूरे दिल से करेंगे। कार्यक्रम में वाराणसी प्रभारी पिंकू मौर्या, साधना सिंह, रवि चौबे, शशि राय, पंकज यादव श्याम प्यारे (गुड्डू) को सम्मानित किया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mg4aoS
0 Comments