नया सबेरा नेटवर्क
रामलीला समिति के वार्षिक समारोह में जुटे लोग
साुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के बेलवार (तारपट्टी) ग्रामसभा मे श्री स्वामी कृष्णानंद आदशर््ा रामलीला समिति का 50वीं वार्षिक समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा यहां पर होने वाले रामलीला का मंचन लगभग 50 वर्षों से किया जा रहा है जहां भगवान श्री राम के आदशर््ा चरित्र का इस मंचन के माध्यम से माता पिता, गुरु जन एवं बड़ों का आदर एवं सम्मान करना सिखाता है। आज के आधुनिक समाज में रह रहे नव युवा वर्ग को भगवान श्री राम के चरित्र से सीख लेनी चाहिए। किस प्रकार एक पुत्र अपने माता पिता के आदेशों का पालन करते हुए दुष्ट प्रकृति के लोगों का सर्वनाश कर एक अच्छे समाज की स्थापना की। भगवान राम की लीलाएं आज के इस आधुनिकता से परिपूर्ण समाज के नव युवा वर्ग सीख लेते हुऐ अपने माता पिता तथा गुरु जनों के साथ बड़ों का आदर एवं सम्मान करें। कार्यक्रम के पूर्व संचालक पंडित भैरव नाथ तिवारी ने श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पूजन अर्चन किया। अध्यक्ष बाबुल नाथ पांडे एवं प्रबंधक चाहे लाल पांडे के साथ समिति के लोगों द्वारा राज्यसभा सांसद का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संचालन हरिओम पांडे ने किया। इस मौके पर ग्रामीण उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3beb7AD
0 Comments