नया सबेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के धनेजा गांव में मंगलवार की शाम को दो पक्षों में खेत में सूअर घुसने को लेकर जमकर मारपीट हुई जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। उक्त गांव की मल्लाह बस्ती निवासी सुभाष निषाद के धान के खेत में मंगल सोनकर व अन्य लोगों का सुअर घुस गया। सूअर ने फसल को काफी नुकसान पहुंचाया। उसके बाद एक सुअर घर मे भी घुस गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई। उसके बाद जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में सोनकर पक्ष की प्रमिला देवी 38 वर्ष, मंगल सोनकर 42 वर्ष, सचिन सोनकर 20 वर्ष, रघुनाथ सोनकर तथा दूसरे पक्ष के विकास निषाद पुत्र राजमन निषाद, अन्नू निषाद पुत्र सुभाष निषाद तथा प्रदीप निषाद घायल हो गए। घटना में प्रमिला को काफी गम्भीर चोट आयी। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। घटना की तहरीर मिलने और एक पक्ष के अजित निषाद, अन्नू निषाद पुत्रगण सुभाष निषाद, विजय निषाद पुत्र विक्रमा निषाद तथा विकास निषाद आउटर राजमन निषाद के विरुद्ध मारपीट की विभिन्न धाराओं 323, 504, 506 तथा एसटी/एससी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरे पक्ष की तहरीर पर भी एनसीआर दर्ज हुआ है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2ZAKbsj
0 Comments