नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। कोरोना महामारी के दौरान काफी समय से बंद ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। लेकिन यात्री सुविधाएं पूरी तरह से नदारत हैं। प्रमुख ट्रेनों के न चलने, स्टेशन पर गंदगी, बैठने की व्यवस्था न होने से यात्री हलकान हैं। गोंडा से वाराणसी तक चलने वाली इण्टर सिटी का संचालन नहीं हो सका। महामारी से पहले से ही लखनऊ से वाराणसी तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के न चलने से लोगों को असुविधा होती है। अन्य ट्रेनों के सुचारू रूप से संचालन के बाद स्टेशन तो गुलजार हुए लेकिन यात्री सुविधा नदारत दिखी। स्टेशन पर कैन्टीन चालू है लेकिन आसपास गंदगी का अम्बार है। पेय जल टंकियों के पास भीषण गंदगी है। वर्षों से अर्ध निर्मित भवन के बगल स्थित टिकट काउंटर व पूछताछ केंद्र पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। जो झाड़ झंखाड़ के बीच कर्मचारी बैठने को मजबूर हैं वहीं यात्रियों के बैठने के लिए कोई सुविधा नहीं होने से लोग सीमेंट की बोरियों पर बैठने को मजबूर हैं। यात्री प्रतीक्षालय भी गंदगी की भेंट चढ़ चुका है। शाहगंज से मऊ के लिए चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के लिए समान्य टिकट खिड़की शुरू है। लेकिन समान्य टिकट के लिए लगी एटीवीएम मशीनें बंद पड़ी धूल खा रही हैं। स्टेशन रोड की हालत बद से बदतर हो चुकी है। मामले में स्टेशन अधीक्षक आरपी राम ने बताया कि सफाई कर्मचारियों का टेंडर जनवरी में ही समाप्त हो गया। उसके बाद से कोई बजट नही मिल रहा है। अपने स्तर से किसी तरह कार्यालयों और प्लेटफार्म पर सफाई करायी जा रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3GeU0Nf
0 Comments