Adsense

थाना समाधान दिवस | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शाहगंज संवाददाता के अनुसार क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस पर कुल 1 प्रार्थना पत्र दिए गए। जिसमें उस प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर प्रभारी निरिक्षक सुधीर कुमार आर्या, राजस्व निरिक्षक निरज सिंह लेखपाल ओम प्रकाश, बृजेश कुमार, श्याम सुंदर, समेत विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। खुटहन संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में शनिवार को 13 लोगों के प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमे 12 प्रार्थना पत्र राजस्व बिभाग से और एक प्रार्थना पत्र पुलिस बिभाग से संबधित रहा। जिसमे मौकेपर 2 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों की सुनवाई तहसीलदार अभिषेक कुमार राय की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला सहित अखिलेश यादव, सुबाष सरोज राजस्व निरीक्षकव, लेखपाल प अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

*जौनपुर बैकर्स परिवार की तरफ से शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad


*नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_330.html --- *नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ*✨🎊🎁 *ऑफऱ डिटेल्स :* 🔶 *जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी मुफ्त* 🔶 *प्रत्येक 5000 तक कि खरीद पर पाए लकी ड्रॉ कूपन मुफ्त* 🔶*प्रथम पुरस्कार मारुति सुजुकी अर्टिगा।* 🔶 *द्वितीय पुरस्कार स्विफ्ट कार।* 🔶 *बाइक एवं स्कूटी के साथ अन्य आकर्षक उपहार।* *Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर।* 📞*998499100, 9792991000, 9984361313* *सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर* 📞*9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3no1Fjv

Post a Comment

0 Comments