नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शाहगंज संवाददाता के अनुसार क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस पर कुल 1 प्रार्थना पत्र दिए गए। जिसमें उस प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर प्रभारी निरिक्षक सुधीर कुमार आर्या, राजस्व निरिक्षक निरज सिंह लेखपाल ओम प्रकाश, बृजेश कुमार, श्याम सुंदर, समेत विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। खुटहन संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में शनिवार को 13 लोगों के प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमे 12 प्रार्थना पत्र राजस्व बिभाग से और एक प्रार्थना पत्र पुलिस बिभाग से संबधित रहा। जिसमे मौकेपर 2 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों की सुनवाई तहसीलदार अभिषेक कुमार राय की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला सहित अखिलेश यादव, सुबाष सरोज राजस्व निरीक्षकव, लेखपाल प अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3no1Fjv
0 Comments