Adsense

पुलिया में गिरने से अज्ञात व्यक्ति की मौत | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकलां,जौनपुर। क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी अंतर्गत अखंडनगर मार्ग पर गजरिया गांव में पुलिया से नीचे गिरकर उसमें मौजूद पानी में डूबकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में देवी मंदिर के समीप दोपहर कुछ लोगों ने पानी मे उतराया शव देखा जिससे सनसनी फैल गई। मौके पर जुटी भीड़ में कोई भी उसकी पहचान नहीं कर सका। बताया जाता है कि वह दिमागी रूप से विछिप्त था और अक्सर क्षेत्र में ही टहलता रहता था। सोमवार सुबह भी उसे सड़क पर टहलते हुए देखा गया था। शायद इसके बाद ही किसी समय वह पुल से नीचे पानी मे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में चौकी प्रभारी राम दवर यादव ने बताया कि शिनाख्त का प्रयास किया गया किंतु अभी कोई सफलता नहीं मिली है।

*जौनपुर बैकर्स परिवार की तरफ से शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad


*नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_330.html --- *नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ*✨🎊🎁 *ऑफऱ डिटेल्स :* 🔶 *जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी मुफ्त* 🔶 *प्रत्येक 5000 तक कि खरीद पर पाए लकी ड्रॉ कूपन मुफ्त* 🔶*प्रथम पुरस्कार मारुति सुजुकी अर्टिगा।* 🔶 *द्वितीय पुरस्कार स्विफ्ट कार।* 🔶 *बाइक एवं स्कूटी के साथ अन्य आकर्षक उपहार।* *Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर।* 📞*998499100, 9792991000, 9984361313* *सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर* 📞*9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BgFnoQ

Post a Comment

0 Comments