नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के अरु वा गांव निवासी राम दुलार पुत्र शिव हर्ष मौर्य उम्र 75 वर्ष ने घर से कुछ दूरी पर स्थित मुर्गी फार्म के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासी राम दुलार घर पर ही रहते थे इनके दो पुत्र चंद्रपाल और जय प्रकाश मुंबई में रहकर कमाई करते है। घर पर इनकी छोटी बहू और एक नाती और नितनी रहती थी।रविवार की रात को करीब 8 बजे भोजन करके अपने बिस्तर पर लेटने चले गए।फिर पता नही कब रात में उठकर घर से तकरीबन दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक मुर्गी फार्म तक गए और वही पर अपनी धोती फाड़कर पाइप से खुद को लटका लिए सुबह ग्रामीणों ने जब देखा तो इसकी सूचना घर पर दी और थाने को सूचित किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3boB8NL
0 Comments