नया सबेरा नेटवर्क
नातिया कलाम से गूँजता रहा पूरा नगर
केराकत,जौनपुर। स्थानीय नगर में रविवार को अपरान्ह पूरी शान व शौकत के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकला। पैगम्बर इस्लाम हज़्ारत मोहम्मद मुस्तफा के पैदाइश के मुबारक मौके पर मरकजी सीरत कमेटी के देखरेख में जुलूस निकाला गया। जुलूस को बादशाहजादी मस्जिद के पास से झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जुलूस मस्जिद से निकल कर नये चौराहे, सरायवीरू चौराहा होते हुये हनुमान मंदिर से होते हुए नगर के हाशमीनगर में पहुंचकर जुलूस मेले के रूप में तब्दील हो गया। पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। जुलूस में दर्जनों अंजुमनें शामिल थी जो रास्ते भर नातिया कलाम पढ़ते हुये आगे बढ़ रही थीं। कमेटी के अध्यक्ष डा. बहादुर अली खान, सलीमुद्दीन अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, गोगा अंसारी, मोहम्मद आरिफ अंसारी, डा. आदिल,पप्पू, चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, गुफरान अन्सारी,सौदागर अन्सारी,अंसार,मास्टर जमीउल्ला,सौदागर आदि लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vKDBLr
0 Comments