प्रधानमंत्री ने किया बहुप्रतिक्षित मेडिकल कालेज का लोकार्पण | #NayaSaberaNetwork


प्रधानमंत्री ने किया बहुप्रतिक्षित मेडिकल कालेज का लोकार्पण | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
27 सितंबर 2014 को तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने किया था शिलान्यास 
शहीद उमानाथ सिंह मेडिकल कालेज के निर्माण पर खर्च हुए 554 करोड़ 
एमबीबीएस प्रथम बैच की कक्षाएं होंगी प्रारंभ,सौ सीटों के लिए होगी काउंसिलिंग
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर से एक साथ जौनपुर जिले समेत 9 मेडिकल कॉलेजों का  वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पूर्वांचल में मेडिकल कॉलेज बन जाने से चिकित्सा-शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति आएगी। नए डॉक्टर, नर्स तैयार होंगे। पूर्वांचल के लोगों को चिकित्सा के लिए अन्य जनपद में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मेडिकल हब बनने की राह पर है और मेडिकल कॉलेज से पढ़ लिखकर निकले छात्र निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री  के कुशल दिशा निर्देशन में उत्तर प्रदेश में बहुआयामी विकास हो रहा है। मेडिकल कॉलेज बन जाने से उपरोक्त जनपदो के विभिन्न समस्याओं का समाधान होने के साथ लोगों को बेहतर चिकित्सा के अभाव और मेडिकल की पढ़ाई के लिए दूसरे राज्य जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज बन जाने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में दूरगामी प्रभाव पड़ेगा, जिसको भविष्य याद रखेगा और उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा। गौरतलब है कि 27 सितंबर 2014 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था। इसके निर्माण पर करीब 554 करोड़ रु पये खर्च हुए हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) से कक्षा संचालन की अनुमति मिल गई है। अभी एमबीबीएस प्रथम बैच की कक्षाएं प्रारंभ होंगी। उम्मीद है कि इसी साल सौ सीटों के लिए काउंसिलिंग होगी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि आज जनपद के लिए स्वर्णिम पल है। शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू हो जाएगी और जनपद का मेडिकल कॉलेज स्वर्णिम इतिहास लिखेगा। इस अवसर पर  मंत्री जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश) डॉ महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने केंद्र के सहयोग से प्रत्येक जिले में मेडिकल कालेज खोलने का संकल्प लिया है जिसमें आज नौ मेडिकल कालेज का लोकार्पण हो गया है। इससे पूर्वांचल के लोगों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण उपेंद्र तिवारी,  राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव,  सांसद श्याम सिंह यादव, सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी, विधायक डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह, दिनेश चौधरी, पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, एडीएम राजकुमार द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob. 9161994733, 9936613565* Ad
Ad



*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2ZiAmz0
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534