Adsense

हजरत मोहम्मद ने इंसानियत को समतामूलक समाज दिया:मुबश्शिर | #NayaSaberaNetwork

हजरत मोहम्मद ने इंसानियत को समतामूलक समाज दिया:मुबश्शिर | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
शिया समुदाय ने मनाया हज़रत मोहम्मद साहब का जन्मदिवस
जौनपुर। शेख नूरु ल हसन मेमोरियल सोसायटी मखदूम शाह अढ़हन चहारसू के कार्यालय पर हुसैनी फोरम इंडिया के द्वारा हफ्त ए वहदत की समाप्ति पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तेलावते कुराने मजीद से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मदरसा ईमनिया नासिरया के मौलाना सैय्यद मुबश्शिर रिजवी गोपालपुरी ने कहा कि इन्सानियत के कल्याण के लिए उत्कृष्ट कार्य हजरत मोहम्मद साहब ने किया है। एक समतामूलक समाज की स्थापना की। उन्होंने कहा कि 17 रबीउल अव्वल को इमामे जाफर सादिक (अ.स.) की विलादत भी है आज इस बात की जरूरत है  कि इन्सानियत के रास्ते से एकता को बढ़ावा मिले। महफिल में सैफ जौनपुरी, तालिब रजा, शकील एडवोकेट, तकी ने मिलाद में क़सीदाखानी की। इस अवसर पर समाजसेवी अली मंजर ड़ेजी ने आए हुए लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर एक ऐसे समाज की स्थापना करनी चाहिए जो समतामूलक हो और अच्छा और सच्चा मुसलमान वही है जिसके हाथ व ज़्ाबान से किसी को तकलीफ ना पहुंचे। सोसायटी की जानिब से स्व. सैय्यद सादिक मेहंदी को मरणोपरांत उनके पुत्र कुमैल मेहदी, शाहिद मेंहदी पूर्व सभासद को स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया गया। वहीं डाक्टर तकवीम हैदर राहिल कोसमाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। संचालन सैय्यद असलम नकवी ने किया। अंत में कौम, कुनबा, मुल्क की तरक्की और कोरोना महामारी जल्द से जल्द खत्म हो इसके लिए दुआ की गई। इस मौके पर शेख हसीन अहमद, असलम नकवी, एएम डेजी, तहसीन अब्बास सोनी, अहसन रिजवी नजमी, मोहम्मद नासिर रजा गुड्डू, मो. जकारिया, सैय्यद परवेज हसन नेता, आसिफ आब्दी, अहमद आदि उपस्थित रहे।

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad


*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob. 9161994733, 9936613565* Ad
Ad


*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3b7LL78

Post a Comment

0 Comments