नया सबेरा नेटवर्क
संविधान बचाओ संकल्प यात्रा सभा में जुटे लोग
जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सोमवार को संविधान बचाओ संकल्प यात्रा के आगमन पर आयोजित सभा को संम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार ऐडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा संविधान को खत्म करने के लिए योजना बनाई जा रही है। भाजपा सरकार संविधान पर भरोसा नहीं करती वे अपने नागपुर वाले संविधान को बनाकर चला रही है। संविधान को अगर बचाना है तो सबसे बड़ी जिम्मेदारी अधिवक्ताओं की है। अधिवक्ता समाज का प्रहरी है इसलिए अधिवक्ताओं की बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि वे समाज को जागरूक करने का काम करें। संविधान बचाओ संकल्प यात्रा के माध्यम से समाजवादी अधिवक्ता यह संन्देश दे रहा है कि अगर संविधान को बचाना है और देश प्रदेश खुशहाली लानी है तो अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री मे बनाना है। अध्यक्षता समर बहादुर यादव व संचालन हिसामुद्दीन शाह ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक लंलन प्रसाद यादव, जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव,रिपुसूदन यादव, संजय प्रजापति,राजेन्द्र यादव, श्याम बहादुर पाल, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी,श्रवण जयसवाल,पूनम मौर्या,जयप्रकाश यादव,प्रदीप निषाद,लालप्रताप यादव,अनील यादव,मृदुल यादव, सुहेल अंसारी, जेपी पाल, आरिफ हबीब, अजीज फरीदी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Ee85J4
Tags
recent