नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। शादी के बाद दहेज की मांग को लेकर पत्नी को प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया। पंचायतों के बाद भी मामले का हल न होने पर पीडि़त पत्नी ने न्यायालय की शरण में पहुंची। उधर पति के दूसरी शादी रचाने की सूचना पर पीडि़ता ससुराल पहुंची जहां परिजनों ने भगा दिया। कोतवाली में भी न्याय न मिलने पर महिला ने पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के पचरु कवा गांव निवासी सरिता यादव पुत्री राम आसरे का विवाह क्षेत्र के छताई रसूलपुर गांव निवासी विक्रमाजीत पुत्र राम उजागिर के साथ आठ मई 2019 में हुआ था। आरोप है कि शादी के छह महीने बाद से ही पति समेत ससुराल के लोग दहेज में एक लाख रु पये की मांग को लेकर प्रताडि़त करने लगे। पैसे देने में असमर्थ होने पर विवाहिता को मारपीट कर मायके भेज दिया। सगे संबंधी व गाँव के लोगों के बीच पंचायत में भी मामले का हल न होने पर पीडि़ता ने हर्जा खर्चा व दहेज वापसी के लिए न्यायालय की गुहार लगाई है। पीडि़ता का आरोप है कि न्यायालय में सम्बंध विच्छेदन और दहेज वापसी का वाद विचाराधीन है। पति ने इसी बीच दूसरा विवाह कर लिया। विरोध जताने पर पति और परिवार के लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। स्थानीय थाने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मामले में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पुलिस की टीम आरोपित के यहां भेजी गई थी। लेकिन वह मिला नही।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2ZkPg8k
0 Comments