नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूँ,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम काजीपुर की निवासी मनोरमा देवी पत्नी प्रेमचन्द ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी। महिला ने बताया हमारे ही परिवार के कुछ लोग जो पहाड़ी मंडी मध्यप्रदेश में रहते हैं। मेरे पति की गैर मौजूदगी में गांव में आकर जबरदस्ती बाउंडरी वाल बनाकर अवैध ढंग से दंबगई के बल पर 20 अक्टूबर को कब्जा कर लिया। प्रार्थिनी ने 112 नंबर पर फोन कर निर्माण कार्य रूकवाने को कहा लेकिन निर्माण होता रहा और बाउंडरी वाल बन गयी। इसकी लिखित सूचना प्रभारी निरीक्षक मडि़याहूँ को भी दिया गया था। महिला का आरोप है कि सोमवार को उपरोक्त दबंग लोग 4-5 की संख्या में आकर नाद फेंक दिये और गाय खोल दिए और खूंटा भी उखाड़ कर मेरे पति को मारने के लिए खोजने लगे। प्रार्थनी द्वारा मना करने पर बाल खींच कर पटक दिए और लात घूंसे से पिटाई किया जिससे चोट भी लगी है। मनोरमा देवी के साथ थाने में करीब एक दर्जन महिलाएं इस अत्याचार के खिलाफ आर्इं थीं। पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर जांच में जुट गयी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Gl3YfR
Tags
recent