नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। बेरोजगार-किसान-मजदूर संवाद यात्रा आगमन पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा अपनी साख खो चुकी है। वह झूठ का प्रशिक्षण केन्द्र बन गई है। जनता से वादे करके भूल जाना भाजपा का चरित्र हो गया है। यह जनता को धोखा देना है। डॉ. राममनोहर लोहिया मानते थे कि वादाखिलाफी भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। इस हिसाब से भाजपा बड़ी भ्रष्टाचारी पार्टी है जिसने अपने संकल्प पत्र में किए गए वादे भी भुला दिए हैं। गन्ना किसान आज भी अपने बकाया के लिए परेशान घूम रहा है। इस बार जनता ने मन बना लिया है कि जो प्रदेश को विकास, तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर ले जाएगी जो किसानों का सम्मान करेगी, जो युवाओं को हाथ में नौकरी और रोजगार देगी, ऐसे समाजवादी पार्टी को जनता इस बार मौका देने जा रही है। अध्यक्षता भानु प्रताप मौर्या और संचालन आंनद गुप्ता ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, राजबहादुर यादव, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, श्याम बहादुर पाल,शिवजीत यादव,रजनीश मिश्रा, मनोज मौर्या, शाजिद अलीम, शेखु खाँ, आरीफ हबीब, उषा यादव, ऋषि यादव, ई·ार लाल यादव यादवेंद्र यादव अभिषेक यादव अरविंद यादव धर्मेंद्र सोनकर, उदय भानू मौर्या,अंकुर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3oLRrvF
0 Comments