नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। साहित्यिक क्षेत्र से जुड़े कलमकार, साहित्यकार,गीतकार सेन,श्रीवास समाज के उभरते और नवोदित कवियो को कविता पाठ के लिए मंच देने और समाज के वरिष्ठ साहित्यकारो से आशीर्वाद मिले इस हेतु नवरात्रि के पावन अवसर पर कविता पाठ का आयोजन रविवार दिनांक 10 अक्टूबर 2021 सायं 07 बजे ऑनलाइन वर्चुअल गूगल मीट पर किया गया। जिसमें सेन समाज साहित्यकारों में उमेश श्रीवास मैनपुर (मुख्य अतिथि), रमाकांत श्रीवास, कोरबा (विशिष्ट अतिथि), टीकमचंद सेन "दिवाकर" रावंड (गरियाबंद) (विशिष्ट अतिथि),श्रीमती पुष्पलता भार्गव 'सुनंदा', महासमुन्द (विशिष्ट अतिथि),लेखराम सेन,पलारी, लक्ष्मीनारायण सेन,राजिम,जगदीश श्रीवास,अकलतरा, घनश्याम दिवाकर, अभनपुर,श्रीमती स्वेता ठाकुर रायपुर, श्रीमती द्रोपती श्रीवास,खुशबू, बिलासपुर,श्रीमती उषा श्रीवास, रायपुर,तुलेश्वर कुमार सेन, राजनांदगांव,सुश्री प्रिया सेन, भाटापारा,कु. वैभवी श्रीवास, सकरी, बिलासपुर,चंद्रप्रकाश श्रीवास-कोसा,
सेन विनय शर्मा दीप (मुम्बई), कमल किशोर श्रीवास,सरखों जांजगीर,राकेश सेन,डमरू, बलौदाबाजार, भुवन लाल श्रीवास, गरियाबंद, जे एस सेन "मन", दिल्ली, नोबेल सेन बिर्रा, सुश्री उषा श्रीवास,भदौरा, बिलासपुर,राम रतन श्रीवास, राधे-राधे, बिलासपुर की उपस्थिति प्रमुख रूप से रही। उक्त कार्यक्रम का आयोजन संयोजन लोकनाथ सेन, "अनपढ़", बलौदाबाजार ने की तथा मंच संचालक का कार्यभार बखूबी निभाया।विशेष सहयोग गौरी शंकर कश्यप(सिरफिरा) देवभोग की थी।अध्यक्षता हरेंद्र उमरे (प्रदेश संयोजक, सेन संगवारी सामाजिक उत्थान समिति, छत्तीसगढ़)ने की। विशेष आयोजन का सहयोग सेन संगवारी सामाजिक उत्थान समिति की रही। उक्त खबर मुंबई के सुप्रसिद्ध कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप ने दी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3uYPk8W
Tags
recent