नया सबेरा नेटवर्क
मुम्बई। हृदयांगन साहित्यिक एवं सामाजिक पंजीकृत संस्था द्वारा रविवार दिनांक 10 अक्टूबर 2021 को नवरात्रि के पावन अवसर पर रंगारंग भजन कीर्तन के साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की शाम का आनलाईन आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता बच्चो द्वारा जगजननी मां का आवाहन था। चिरंजीव लविन,गुनगुन, ने मुंबई से तथा सौम्या,पावनी,मलय, अच्युत और अलख ने देहरादून से बांसुरी,तबला वादन के साथ सुन्दर प्रस्तुति दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता जाने माने श्रीमदभागवत प्रवक्ता ने मां दुर्गा खप्परवाली के भजन और श्रीकृष्ण राधे के प्रेम पर आधारित सवैया से की। मुख्य अतिथि रही वडोदरा से सौभाग्यवती तृप्ति डोले तथा कार्यक्रम का संचालन किया मुम्बई के वरिष्ठ साहित्यकार पं0 सदाशिव चतुर्वेदी मधुर ने। भजन कीर्तन के दो सत्र में श्रीमती विद्युत प्रभा मंजू देहरादून,मंजू पारो मिश्रा कानपुर,पूजा अग्रवाल मुजफ्फरनगर , निकिता डोले नागदा म0प्र0 से अन्जू त्रिवेदी मुंबई से और तृप्ति विश्वनाथ डोले सहित सात देवि स्वरूपा ने मनमोहक भजनो से सबका ह्रदय भक्तिभाव से भर दिया। वरिष्ठ साहित्यकार रमेशचन्द्र महेश्वरी बिजनौर,अरूण प्रकाश मिश्र अनुरागी, पं सदाशिव चतुर्वेदी मधुर,शारदा प्रसाद दुबे शरतचंद्र,सुरेश चक्रदेव तथा उमेश चंद्र मिश्र प्रभाकर मुंबई ने एक से बढकर एक भजन सवैया भोजपुरी भक्ति गीत सुनाये।कार्यक्रम का आकर्षण और बढ गया जब सभी उपस्थितो ने संस्था के उपाध्यक्ष और कवि शारदा प्रसाद के जन्मदिन पर सभी ने तालियों से उनका अभिनंदन करते हुए जन्मदिन की बधाई दी तथा इस अवसर पर एक बेहतरीन सोहर सौ0 अन्जू ने सुनाकर खूब तालियां बटोरी।आनलाईन इस भजन कीर्तन का आनंद सैकड़ो देश विदेश के श्रोताओ ने लिया जिसमे श्रीहरिवाणी, विश्वनाथ डोले,राजेश,कल्पना, झिगरन,संजय दीक्षित,तनुजा मैम, अनुपम शुक्ला,धारा त्रिपाठी,मनोज गोयल,रोली मिश्र,निकिता-तान्या, चतुर्वेदी शुभम,शशिकांत सरोज त्रिवेदी, रूपाली डोले तथा हृदयांगन संस्था के राष्ट्रीय मीडिया सचिव एवं कवि विनय शर्मा दीप तथा उपाध्यक्ष ,राष्ट्रीय कार्यक्रम संयोजक डा0 अलका अरोड़ा प्रमुख रही।
अन्त मे संस्थाध्यक्ष विधुभूषण गीतकार ने सभी उपस्थित बाल कलाकारो को चांदी का स्मति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र तथा सभी भजन गायको तथा मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम अध्यक्ष को हृदयांगन सारस्वत गायन सम्मान 2021 से अलंकृत किया। साढे तीन घंटे चले इस सुमधुर संगीतमय भजन संध्या को विधुजी ने आभार सहित विराम दिया। उक्त नवरात्रि विशेष समारोह पर कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप ने सभी को बधाई देते हुए इस खबर की सूचना दी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3oRt67R
0 Comments