Adsense

'माफिया किसी कमजोर को प्रताड़ित नहीं कर पा रहा है, अगर करेगा तो उसके लिए बुलडोजर खड़ा है- सीएम योगी | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
 अंबेडकरनगर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath in Ambedkarnagar) ने अंबेडकरनगर में 334.24 करोड़ रुपये की लागत की 99 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पिछले साढ़े 4 वर्षों से अलग-अलग धर्मों, जातियों को मानने वाले लोग स्वतंत्रतापूर्वक अपने त्योहार मनाते हैं। हर त्योहार बहुत शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाता है। पहले तो होली, दिवाली, रामनवमी और जन्माष्टमी पर कर्फ्यू लगाया जाता था।
 कांग्रेस पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा, '2005-2014 जब केंद्र में उनकी सत्ता थी तब ये कहते थे कि राम तो काल्पनिक हैं। जब अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का काम शुरू हुआ तो कहते हैं राम तो सबके हैं, कितनी जल्दी पलटी मारते हैं। अगर सपा की, कांग्रेस की सरकार होती तो क्या राम मंदिर बन पाता?'
 यही नहीं, सुलतानपुर में योगी ने विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए कहा, 'दंगाई और माफिया सत्ता के साथ मिलकर अराजकता फैलाते थे और त्योहरों में भी खलल डालते थे। सत्ता मौन बनी रहती थी। उनके सामने इन्होंने प्रदेश को बंधक बना दिया था।'
 सीएम योगी ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष का नाम लिए बिना तंज कसा। उन्होंने कहा, 'विकास की सोच बीजेपी की सोच है। विकास सबका करेंगे। योजनाओं का लाभ सबको देंगे लेकिन तुष्टिकरण नही होने देंगे। पहले की सरकारों में परिवार ही प्रदेश होता था, लेकिन हमारे लिए पूरा प्रदेश ही परिवार है।'
 अंबेडकर नगर में सीएम योगी ने कहा, 'माफिया किसी कमजोर को प्रताड़ित नहीं कर पा रहा है। अगर करेगा तो उसके लिए बुलडोजर खड़ा है। ओम प्रकाश राजभर का नाम लिए बिना राजा सुहेल देव की चर्चा करके सीएम ने कहा, 'बीजेपी सबको साथ लेकर चलती है। हमारी सरकार ने महाराजा सुहेलदेव की भव्य प्रतिमा बनाने का काम शुरू किया। पहले की सरकारों में लूट खसोट थी, पहले माफिया हावी था, लेकिन आज की सरकार में माफिया जेल में है।'
 सीएम योगी ने कहा, 'कोरोना के दौरान सभी विपक्षी घरों में दुबक रहे। सेल्फ क्वारंटीन हो गए थे। गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं। टीकाकरण का पहले कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने विरोध किया था। जातिवाद का जहर घोलते हैं। पहले नौकरी निकलती थी तो एक परिवार वसूली के लिए निकल पड़ता था।'

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं: एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



*जौनपुर बैकर्स परिवार की तरफ से शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad


*नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_330.html --- *नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ*✨🎊🎁 *ऑफऱ डिटेल्स :* 🔶 *जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी मुफ्त* 🔶 *प्रत्येक 5000 तक कि खरीद पर पाए लकी ड्रॉ कूपन मुफ्त* 🔶*प्रथम पुरस्कार मारुति सुजुकी अर्टिगा।* 🔶 *द्वितीय पुरस्कार स्विफ्ट कार।* 🔶 *बाइक एवं स्कूटी के साथ अन्य आकर्षक उपहार।* *Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर।* 📞*998499100, 9792991000, 9984361313* *सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर* 📞*9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3C3N0Ah

Post a Comment

0 Comments