Adsense

'प्रदूषण बहुत फैल रहा है, इसलिए पटाखे जलाएं नहीं बल्कि उसे खाएं.... | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
  जलाओ दीये पर रहे ध्यान इतना अंधेरा धरा पर कहीं रह ना जाए। दिवाली यानी रोशनी का त्योहार। रोशनी के त्योहार पर पटाखे जलाकर भी लोग जश्न मनाते हैं। बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोग इको फ्रेंडली पटाखों का रुख भी कर रहे हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पटाखों को खाया भी जा सकता है। जी हां, बिल्कुल। इस दिवाली त्योहार की मिठास और खुशियों को बांटने के लिए खाने वाले पटाखे भी बनकर तैयार हैं।
 यूपी के मुरादाबाद शहर की पहचान पीतल नगरी के रूप में है। लेकिन यहां की एक महिला ने दिवाली से पहले एक अनूठा प्रयोग किया है। ग्रीन दिवाली मनाने का संदेश देते हुए इस महिला ने चॉकलेट पटाखे बनाए हैं। अगर आप दूर से देखेंगे तो किसी आम पटाखे की तरह ही लगेंगे। लेकिन करीब से देखने पर आपको हकीकत समझ में आएगी। रॉकेट, फुलझड़ी और अनार जैसे अलग-अलग रूपों में खाने वाले ये खास चॉकलेट पटाखे बनाए गए हैं।
 दरअसल दिवाली पर होने वाला प्रदूषण एक बड़ी चुनौती बन रहा है। ऐसे में जरूरत है ऐसी दिवाली मनाने की, जो प्रदूषण मुक्त हो। मुरादाबाद की महिला की पहल इसी दिशा में सकारात्मक कोशिश को दिखा रही है। चॉकलेट पटाखे बनाने वाली महिला का कहना है, 'प्रदूषण बहुत फैल रहा है इसलिए पटाखे जलाएं नहीं बल्कि उसे खाएं।'
 दरअसल कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच बहुत से लोगों ने कुछ अलग हटकर करने का प्रयास किया। मुरादाबाद की महिला को भी लॉकडाउन के दौरान कुछ नया करने की प्रेरणा मिली। वह कहती हैं कि चॉकलेट पटाखे को मैंने लॉकडाउन में बनाना शुरू किया था। चॉकलेट पटाखे मैंने हल्दी और केसर से बनाए हैं, इसलिए यह इम्युनिटी बूस्टर भी है।

*जौनपुर बैकर्स परिवार की तरफ से शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad


*नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_330.html --- *नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ*✨🎊🎁 *ऑफऱ डिटेल्स :* 🔶 *जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी मुफ्त* 🔶 *प्रत्येक 5000 तक कि खरीद पर पाए लकी ड्रॉ कूपन मुफ्त* 🔶*प्रथम पुरस्कार मारुति सुजुकी अर्टिगा।* 🔶 *द्वितीय पुरस्कार स्विफ्ट कार।* 🔶 *बाइक एवं स्कूटी के साथ अन्य आकर्षक उपहार।* *Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर।* 📞*998499100, 9792991000, 9984361313* *सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर* 📞*9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3m5xX3q

Post a Comment

0 Comments