Adsense

जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता:प्रिंसू | #NayaSaberaNetwork

जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता:प्रिंसू | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
स्वास्थ्य शिविर में 700 लोगों का नि:शुल्क हुआ इलाज 
जल्द ही मल्हनी विधानसभा में भी लगाये जायेगें नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
जौनपुर। शेरवा स्थित आझूराय इंटर कालेज धर्मराजगंज परिसर में शनिवार को आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में इलाज कराने हेतु मरीजो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। विभिन्न रोगों के आये चिकित्सकों द्वारा कुल सात सौ मरीजो के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं वितरित की गई। सहारा हास्पिटल लखनऊ एवं चन्द्रवंशी रानी जानकी कुँअरि एजुकेशनल सोसायटी शेरवां के तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में दिखाने के लिए लोगो की भीड़ सुबह से ही उमड़ने लगी। मरीजो का पंजीयन कराने के लिए कई काउंटर खुले थे। दिन में दस बजे विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू ने फीता काटकर नि:शुल्क शिविर का उद्घाटन किया।



इस मौके पर विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। कहा कि नि:शुल्क शिविर आयोजन का उद्देश्य गांव के ऐसे गरीब जिनकी पहुँच महानगरों के महंगे अस्पतालों की नहीं थी और उन्हें शिविर के माध्यम से लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। 



शिविर में जांच कराने वाले लोगो को सहारा हास्पिटल लखनऊ जाने पर प्राथमिकता मिलेगी। उन्होंने कहा आने वाले समय मंे मल्हनी विधानसभा में अन्य स्थानों पर भी शिविर के माध्यम से गरीबो को लाभ दिलाने का प्रयास जारी रहेगा। सहारा हास्पिटल के गैस्ट्रो, कैंसर रोग, ह्मदय रोग, हड्डी रोग, उदर रोग, शुगर सहित विभिन्न बीमारियों से सम्बंधित प्राख्यात चिकित्सकों द्वारा लगभग सात सौ मरीजो की जांच, परामशर््ा व नि:शुल्क दवाएं वितरित की गई।






 शिविर में लखनऊ के हड्डीरोग विशेषज्ञ डा.ऋषभ जायसवाल, फिजियोथेरेपी डा.एसडी अब्बासी, फिजीशियन डा.वासू सिंह, डा.उबैद, कैंसर रोग विशेषज्ञ डा.शशांक, गैस्ट्रो सर्जन डा.अजय यादव सहित आदि प्रमुख थे। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख के बड़े भाई धीरू सिंह, ओमप्रकाश सिंह प्रतिनिधि, नवीन सिंह,राजेश सिंह, राकेश सिंह प्रधानाचार्य, पंकज सिंह, बबलू मैनेजर, दिनेश सिंह, बमभोले सिंह, अशोक सिंह, अरविंद सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह,राजीव सिंह लोहिया आदि मौजूद रहे।

*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob. 9161994733, 9936613565* Ad
Ad



*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3E9O0ne

Post a Comment

0 Comments