नया सबेरा नेटवर्क
ग्वालियर । मध्य प्रदेश में ग्वालियर के भितरवार इलाके में ₹500000 की फिरौती के लिए रिश्ते के जीजा ने ही अपने साले की हत्या कर दी। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कबूल किया है कि टीवी सीरियल देखकर उसने हत्या की साजिश रची थी।
19 अक्टूबर को भितरवार इलाके के रावत कॉलोनी से 17 साल के पुष्पेंद्र रावत के लापता होने की सूचना उसके पिता रामाधार ने भितरवार थाने में दी थी। 19 तारीख को ही पुष्पेंद्र के फोन से रामाधार को ₹500000 की फिरौती का फोन पहुंचा। इसकी जानकारी रामाधार ने तुरंत पुलिस को दी।
अपहरण और फिरौती की जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस को पता चला कि आखिरी बार पुष्पेंद्र को उसके रिश्ते के जीजा दिनेश के साथ देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने दिनेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पुष्पेंद्र की हत्या करने की बात कबूल कर ली।
दिनेश ने बताया कि पुष्पेंद्र के दादा जी के निधन पर ₹1500000 मिले थे। दिनेश पर काफी कर्जा था। सट्टा खेलने की बुरी आदत के चलते दिनेश पर कर्जा हो गया था। अपना कर्जा उतारने के लिए दिनेश ने पुष्पेंद्र के अपहरण की योजना बना ली। क्राइम पर आधारित एक टीवी सीरियल को देखकर दिनेश ने अपहरण और हत्या की योजना बनाई।
दिनेश ने फोन लगाकर पुष्पेंद्र को घर से बुलवा लिया और उसे घुमाने के बहाने अपने साथ मोटरसाइकिल पर बिठाकर मड़ीखेड़ा डैम के पास ले गया। यहां जंगल में उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल में ही फेंक दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से मृतक के शव को बरामद कर लिया है। आरोपी से अभी पूछताछ जारी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jpIbKd
0 Comments