Adsense

जमीन खाली न करने पर फूंक दी तीन गुमटियां | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। डिहिया बाजार में लकड़ी की गुमटी में संचालित तीन दुकानों को वहां से न हटाने पर भूस्वामी ने शनिवार की रात उसमें आग लगा दी। तीनों गुमटियां और उसमें रखा हजारों की कीमत का सामान जलकर राख हो गया। तीनों पीडि़तो ने थाने पर नामजद तहरीर दिया है। वहीं भूस्वामी ने तीनों दुकानदारों द्वारा खुद ही गुमटी फूंक उसको फर्जी केस में फंसाये जाने का आरोप लगाया है। उक्त बाजार में सड़क के बगल गुमटी में रु स्तमपुर गांव निवासी राजनाथ वि·ाकर्मा, डिहिया गांव के संजय यादव तथा राम आसरे गौतम की दुकानें संचालित हंै। इसके पीछे हैदरपुर गांव निवासी घाघर यादव व उनके परिवार की जमीन है। भूस्वामी का आरोप है कि बहुत बार कहने के बाद भी उक्त लोग गुमटी नहीं हटा रहे थे। इसको लेकर कई बार कहासुनी भी हो चुकी है। तीनों लोग अपनी अपनी गुमटियां पीडब्लूडी की जमीन में होने की दुहाई देते रहे। यहां तक कि उसे एससी एसटी में फंसाने की भी धमकी देते रहते है। भू-स्वामी ने अपनी सफाई में बताया कि खुद गुमटी फूंक कर हमें फंसा रहे है। उधर तीनों पीडि़तो ने घाघर यादव के खिलाफ नामजद तहरीर थाने में दिया है।

*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad



*23वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धान्जलि सभा # कबड्डी प्रतियोगिता # निःशुल्क चिकित्सा शिविर # स्मृति शेष अर्जुन सिंह यादव, पूर्व विधायक/पूर्व सांसद # दिनांक : 15 अक्टूबर 2021, शुक्रवार | स्थान : सर्व हितैषी इंटर कॉलेज मसीदा, जौनपुर # स्वागताकांक्षी : अमित यादव, 367 मल्हनी विधानसभा, जौनपुर*


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mZBDDb

Post a Comment

0 Comments