नया सबेरा नेटवर्क
बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कालेज से लौट रही थी घर
जौनपुर। सोमवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार छात्रा को रौंद दिया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय के उमानाथ सिंह इंजीनियरिग कालेज के सामने हुआ। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब सवा घंटे तक रास्ता जाम कर लुंबिनी-दुद्धी राजमार्ग पर आवागमन बाधित रखा। ट्रक व चालक पुलिस कस्टडी में हैं। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हरबसपुर गांव की 19 वर्षीय करिश्मा यादव पुत्री स्व. साहब लाल यादव सूर्यबली महाविद्यालय देवकली में बीए (प्रथम वर्ष) की छात्रा थी। दोपहर करीब तीन बजे कालेज की छुट्टी के बाद वह घर जा रही थी। कुछ ही दूर स्थित उमानाथ सिंह इंजीनियरिग कालेज के पास पहुंची तो शाहगंज की तरफ से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। क्षत-विक्षत हो गए शव को आस-पास के लोगों ने तुरंत पालीथिन से ढंक दिया। मौके से फरार चालक ने करीब दो सौ मीटर आगे पूर्वांचल वि·ाविद्यालय पुलिस चौकी के सामने ट्रक खड़ाकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, सपा नेता जिला पंचायत सदस्य डा. अमित यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने दुर्घटनास्थल पर रास्ता जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण मृत छात्रा के परिजन को मुआवजा, मुकदमा दर्ज किए जाने व दुर्घटनास्थल के पास बैरियर लगाए जाने की मांग कर रहे थे। सदर तहसील के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, सीओ रणविजय सिंह, सरायख्वाजा थाना प्रभारी निरीक्षक केके सिंह व कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। सभी मांगें मान लिए जाने और समझाने-बुझाने पर करीब सवा घंटे बाद रास्ता जाम समाप्त होने पर आवागमन बहाल हो सका।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mdIUA5
Tags
recent