Adsense

पत्रकारिता लक्ष्य से भटक गई, यह चिन्ता का विषय:कुलपति | #NayaSaberaNetwork

पत्रकारिता लक्ष्य से भटक गई, यह चिन्ता का विषय:कुलपति | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
पत्रकारों का काम समाज को नई दिशा देना:गिरीशचंद्र
मीडिया के जरिए आसानी से होता है समस्या का निराकरण:डीएम
जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सामुदायिक भवन में प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्वांचल वि·ाविद्यालय की कुलपति प्रो निर्मला एस.मौर्य ने कहा कि भगवन नारद के नाम नारदीय पत्रकारिता होती है। नारद के शिखा पर फूल होता था लोग उसे एन्टीना मानते रहे। ऐसा विज्ञान ने सोचा होगा आज उसी से पत्रकारिता आगे बढ़ी है। पत्रकार वही है जो निडर हो साहसी हो जहां उनकी आवश्यकता हो वहीं पर जाये। हम भी कार्य करते है और आप भी कार्य करते है। आज पत्रकारिता मिशन के साथ साथ व्यवसाय भी हो गया है और जरूरी भी है कि बिना रोटी रोजी के पत्रकारिता नहीं हो सकती है। उन्होंने मुहावरा जोड़ा भूखे भजन न होइहै गोपाला। साथ में बताया कि प्रचीन काल में पत्रकारिता मिशन थी आज व्यवसाय हो चुकी है। आज पत्रकारिता लक्ष्य से भटक गयी है यह अत्यंत ही चिन्ता का बिषय है। पीत पत्रकारिता से बचने की सलाह देते हुए पत्रकार समाज से अपील किया कि ईमानदारी के साथ पत्रकारिता करें।  विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है वह हर छोटे बड़े लोग उसके जानने वाले होते है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओ में कहां कमी होती है उसकी जानकारी मीडिया के जरिये आसानी से होती है और हम उसका निराकरण कराते है। मुख्य वक्ता पीयू के डा. मनोज मिश्रा एवं डा पीसी वि·ाकर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, टीडी कालेज के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह आदि ने अपने विचारो को व्यक्त किया। कोरोना काल में सेवा करने वाले 14 लोंगो को सम्मानित किया गया। स्वागत जिलाध्यक्ष कपिल देव मौर्य ने किया। इस मौके पर महामंत्री शम्भुनाथ सिंह, राकेश कान्त पान्डेय, फूलचंद यादव, जन संपर्क निरीक्षक फूलचंद भारती, जुबेर अहमद, ई अजय पाल, सुनील वर्मा, शशिकान्त मौर्य, आशीष पान्डेय, दीपक सिंह रिंकू, अंकित सिंह, अवधेश तिवारी,लल्लन मौर्य,मेंहदी हसन आदि मौजूद रहे। संचालन केराकत अध्यक्ष अब्दुल हक अंसारी ने किया।

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad


*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob. 9161994733, 9936613565* Ad
Ad


*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3C91bnH

Post a Comment

0 Comments