नया सबेरा नेटवर्क
दस दिन पूर्व सुबह बदमाशों ने गोली मारकर की थी हत्या
बख्शा,जौनपुर। पुलिस ने ठेकेदार अखिलेश यादव हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये बदमाशो के पास हत्या में प्रयोग किया गया एक पिस्टल, एक तमंचा तथा चार कारतूस बरामद हुआ है। यह हत्या जमीन के विवाद में हुई थी। मालूम हो कि बीते 15 अक्टूबर की सुबह बक्शा थाना क्षेत्र के मई गांव में मार्निंग वॉक पर निकले ठेकेदार अखिलेश यादव की अज्ञात बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे जिले में दहशत का माहौल कायम हो गया था। एएसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने सोमवार को पत्रकारो को बताया कि इस हत्या के खुलासे के लिए एसपी ने एसओजी,सर्विलांस टीम और थाना बक्शा की टीमें गठित किया था। जिसके संयुक्त प्रयास से घटना में शामिल देवेन्द्र कुमार यादव उर्फ बन्दूके पुत्र करमचन्द यादव निवासी दरियावगंज थाना बक्शा ,लालता यादव पुत्र स्व. दयाराम यादव ग्राम मई थाना बक्शा,मनीष कुमार यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम बलुआ थाना बदलापुर को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से एक तमन्चा 12 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर, घटना में प्रयुक्त पिस्टल 7.65 बोर व 2 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है । अभियुक्तों ने हत्याकांड के पीछे ज़मीन का विवाद बताया था।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BeIfCP
0 Comments