नया सबेरा नेटवर्क
बिहटा । बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान ही एक चुनावकर्मी शिक्षक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने बिहटा-औरंगाबद रूट को शव रख कर पूरी तरह से ठप कर दिया है।
मृतक शिक्षक की पहचान थाना क्षेत्र के दोघड़ा छिलका निवासी सुदर्शन प्रसाद के रूप में हुई है। मौत से आक्रोशित शिक्षक के साथियों और परिजनों ने प्रखंड चुनाव अधिकारी पर छुट्टी नही देने का आरोप और मुआवजे की मांग को लेकर बिहटा-औरंगाबाद मुख्य सड़क पर शव को रखकर जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन के चलते बिहटा-औरंगाबाद रूट पर ट्रैफिक पूरी तरह से ठप हो गया। खबर लिखे जाने तक हाल ये था कि बिहटा से औरंगाबाद की तरफ जाने वाली गाड़ियां जहां थीं वहीं फंस गईं। लंबे जाम में ट्रक, कार तो छोड़िए... बाइक सवार भी बुरी तरह से फंस गए। ठीक यही हाल औरंगाबाद की तरफ से बिहटा आ रही गाड़ियों का भी हुआ।
बिहटा के राघोपुर स्थित बाजार समिति के बने मतगणना केंद्र पर जमुनापुर पंचायत के टेबल नंबर 14 पर ईवीएम कलेक्शन में ड्यूटी लगाई गई थी। इसी दौरान बुधवार की देर रात में सुदर्शन प्रसाद की तबीयत खराब होने लगी। आरोप है कि अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी शिक्षक को छुट्टी नहीं दी गई और काम खत्म होने के बाद ही चुनावकर्मी को गुरुवार की देर रात 2 बजे छुट्टी मिली। लेकिन घर जाने के दौरान रास्ते में शिक्षक सुदर्शन प्रसाद को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3G7zcHy
0 Comments