Adsense

नाबालिग भतीजी ने चाचा को ईंट से कूचकर उतारा मौत के घाट | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
बांदा । उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र में नाबालिग भतीजी ने अपने चाचा की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। चाचा ने उसे प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए प्रेमी-प्रेमिका को अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया। दोनों में अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
 अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि किशोरी का अपने ही घर के समीप पड़ोसी से नाजायज संबंध थे। दोनों को चाचा रामखेलावन पुत्र बसंता ने आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। किशोरी को इस बात का डर था कि कहीं वह घर के लोगों को इस बारे में कुछ बता न दें। इसी से भयभीत होकर उसने अपने प्रेमी ओमप्रकाश के साथ मिलकर सोते समय चाचा रामखेलावन (50) की ईंट से कूचकर हत्या कर दी थी और लाश को घटनास्थल से दूर फेंक दिया था। पुलिस ने सर्विलांस के जरिये मोबाइल पर की गई बातचीत के आधार पर प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार किया।
 13 अक्टूबर 2021 को सुबह अतर्रा थाना पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष वीर प्रताप सिंह चौहान ने मौके का मुआयना किया और वहां उपस्थित लोगों के बीच पहचान कराई तो पता चला कि यह मूसानगर निवासी रामखेलावन पुत्र बसंता है, जो किराये का रिक्शा लेकर चलाता थे। मृतक मूसा नगर स्थित अपने झोपड़ी नुमा मकान में रहता था। मृतक के 2 पुत्र हैं, जिसमें एक सूरत और दूसरा झांसी में रहकर मजदूरी करता है। पत्नी कुछ वर्ष पूर्व मर गई थी। पुलिस ने चौकीदार केदार की ओर से दी गई तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। विवेचना में भतीजी का नाम प्रकाश में आया। सर्विलांस के जरिये मोबाइल पर की गई बातचीत के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी हुई।

*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob. 9161994733, 9936613565* Ad


*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2XwvR36

Post a Comment

0 Comments