नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जायसवाल समाज के कुलवंशज राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती तिथि अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष सप्तमी के दिन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मनायी जायेगी। यह आयोजन श्री जायसवाल धर्मशाला द्वारा 11 नवम्बर दिन गुरूवार की सायं 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक सुनिश्चित किया गया है जो नगर के ख्वाजगी टोला में स्थित जायसवाल धर्मशाला के सभागार में होगा। इस आशय की जानकारी कार्यक्रम संयोजक डा. ओम प्रकाश गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। वहीं श्री जायसवाल सभा (धर्मशाला) के अध्यक्ष जय प्रकाश जायसवाल ने समस्त स्वजातीय बंधुओं से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3D7zufm
0 Comments