नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित अढ़नपुर, रामनगर, कटघर, जैनपुर समेत कई गांवो के पशुओं में गत सितम्बर माह में त्वचा से सम्बन्धित गांठ युक्त त्वचा रोग को लेकर पशुपालक परेशान थे जिसकी सूचना पर राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर में तैनात पशु चिकित्साधिकारी डा. आलोक सिंह पालीवाल ने पहुंच कर पीड़ित पशुओं का उपचार करने के साथ हीं रोग के सम्बन्ध में पशुपालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डा. पालीवाल द्वारा रोग के विषय में उच्च अधिकारियों को जानकारी देने व पशुपालकों की समस्या को समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित होने के उपरांत विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए रोगग्रस्त पशुओं के खून, सीरम, नाक, स्क्रव, टीसू समेत कुल 5 सैम्पल को जांच हेतु भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान बरेली भेजा जहां जांचोपरांत पशुओं में गांठदार त्वचा रोग होने की पुष्टि हुई। इस सम्बन्ध में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश सिंह ने बताया कि रोग के बारे में सर्वे शुरू कर दिया गया है। शिविर लगाकर उसकी रोकथाम व उपचार के लिए आवश्यक कदम उठाया जाएगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3D6qFT1
0 Comments