नया सबेरा नेटवर्क
सिद्दीकपुर, जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर एवं एडुस्टफ द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय संगोष्ठी राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू भैया सभागार वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में हुई। संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये शिक्षकों ने अपने नवाचारी प्रयास एवं बच्चों में नैतिक मूल्यों के विकास प्रकरण पर अपने प्रयासों का प्रस्तुतीकरण किया। वहीं जनपद आजमगढ़ से डा. सदाशिव तिवारी जो इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल जिवली के प्रधानाध्यापक हैं, ने जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुये अपना प्रस्तुतीकरण दिया जिसमें विविध नये नवाचार का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के समापन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी राकेश कुमार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डा. गोरखनाथ पटेल द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य है कि श्री तिवारी पूर्व में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान एडु लीडर्स सम्मान, उत्कृष्ट लेखन में सम्मान, आईसीटी अवार्ड इत्यादि विविध राज्यस्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/309sd0f
0 Comments