नया सबेरा नेटवर्क
एआईएमआईएम पार्टी की बैठक में हुई चर्चा
जौनपुर। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की होने वाली शोषित-वंचित समाज सम्मेलन के मद्देनजर जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारीगण, विधानसभा अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष व फ्रंटल संगठन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी ने कहा कि 25 नवम्बर को एआईएमआईएम राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी शोषित वंचित समाज सम्मेलन को सदर विधानसभा अन्तर्गत गुरैनी बाजार में संबोधित करेंगे। सभी कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी,कांग्रेस व बीएसपी जैसी पार्टियों को मुसलमानों ने बीजेपी के विरु द्ध वोट किया परन्तु ये पार्टियां आज भारतीय जनता पार्टी के सामने मुसलमानों के व अन्य मुद्दों पर भी नतमस्तक रूप में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय अधिकारों से वंचित है और उसका शोषण हो रहा है। एआईएमआईएम सभी धर्म,पंथ के शोषित-वंचित समाज के साथ हो रहे अन्याय की लड़ाई लड़ेगी। संचालन अशहर खान ने किया। इस अवसर पर जावेद सिद्दीकी,दिलराजबाबू, शाहनेयाज़ अहमद,अमलेश राजभर,कमरु द्दीन अंसारी, अरु ण नागर, इरशाद अहमद,मोहम्मद अकरम, जावेद अज़ीम,नगर अध्यक्ष शाहजादे अंसारी,नसीम अहमद, राजेन्द्र प्रसाद,आसिफ शेख, राजेश राजभर, शाहआलम,आफताब आलम उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3HbVFDw
0 Comments