नया सबेरा नेटवर्क
भोपाल/नई दिल्ली । ‘महाभोज’ और ‘आपका बंटी’ जैसी रचनाओं की लेखिका मन्नु भंडारी (Mannu Bhandari) का निधन हो गया। मनु भंडारी 90 वर्ष की थीं।हिंदी साहित्य की प्रसिद्ध लेखिका मन्नु भंडारी ने सोमवार की दोपहर इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने हरियाणा के गुरुग्राम में अंतिम सांस ली। मन्नु भंडारी के निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ‘महाभोज’ और ‘आपका बंटी’ जैसे प्रसिद्ध उपन्यासों की रचनाकार मन्नू भंडारी पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं। उनकी बेटी रचना यादव ने फोन पर बताया, “वह करीब 10 दिन से बीमार थीं। उनका हरियाणा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां आज दोपहर को उन्होंने अंतिम श्वांस ली।”
तमाम साहित्यकारों, पत्रकारों, फिल्मी दुनिया और राजनीति से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले लोगों का तांता लग गया है।
मन्नू भंडारी के निधन पर कांग्रेस ने भी शोक प्रकट किया। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा- "मशहूर हिंदी फ़िल्म ‘रजनीगंधा’ मन्नु भंडारी की रचना ‘यही सच है’ पर आधारित है। हिंदी साहित्य में ‘नई कहानी’ कथा-आंदोलन की एक सशक्त आवाज़ के चले जाने से उत्पन्न रिक्तता को भर पाना आसान नहीं होगा।"
राजस्थान बीजेपी के विधायक नारायण सिंह देवल ने ट्वीट करते हुए लिखा- "प्रसिद्ध लेखिका एवं उपन्यासकार श्रीमती मन्नू भंडारी जी का देहावसान हिंदी साहित्य के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।"
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kG06Nr
0 Comments