नया सबेरा नेटवर्क
पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बरामदगी की लगाई गुहार
बैंक में पैसा जमा करने के लिए निकली थी छात्रा
करंजाकला,जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी बाजार बैंक में पैसा जमा करने के लिए निकली लड़की का रास्ते से अपहरण कर लिया गया। परिजनों ने अपहरण किए जाने की तहरीर पुलिस को दी। लेकिन दूसरे दिन तक भी छात्रा का कही पता नहीं चल सका। जबकि लड़की ने अपने परिजनों को दो बार अपहरण किए जाने की सूचना फोन से दिया। जानकारी के अनुसार एक गांव की 19 वर्षीय स्नातक की छात्रा मंगलवार को अपराहन मल्हनी बाजार के बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसा जमा करने के लिए घर से अकेले निकली थी। लेकिन वह शाम तक वापस नहीं लौटी। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर सूचना मल्हनी बाजार में तैनात पुलिस को दिया। काफी तलाश के बाद उसका पता नहीं चला। छात्रा के पिता ने अपहरण के बाबत पुलिस को तहरीर देकर बरामदगी के लिए गुहार लगाई लेकिन मल्हनी बाजार में तैनात पुलिस सक्रिय नहीं हुई। उसके बाद रात को आठ बजे छात्रा ने अपने पिता को मोबाइल पर फोन कर बताया कि उसका कुछ लोगों ने अपहरण कर एक कमरे में बंद किया है। उसके बाद मोबाइल बंद हो गया। फिर बुधवार को सुबह 8 बजे उसी नंबर से लड़की के पिता के मोबाइल पर कॉल आता है, लड़की ने बताया कि उसे किसी सुनसान स्थान पर रखा है और कमरे के बाहर कुछ लोग खड़े हैं लेकिन पता मुझे नहीं मालूम है। उसके बाद फिर मोबाइल स्विच ऑफ हो जाता है। छात्रा के पिता ने कहा कि उसकी बेटी का अपहरण हुआ है और अनहोनी की आशंका जताई। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह का कहना है की प्राथमिकी दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही मामला साफ हो जाएगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3wFYs39
0 Comments