नया सबेरा नेटवर्क
सरकार से गिरफ्तारी की किया मांग
हज़रत मोहम्मद साहब पर किया था अभद्र टिप्पणी
जौनपुर। शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा हज़रत मोहम्मद साहब पर अभद्र धार्मिक टिप्पणी करने के विरोध में जि़ले के धर्मगुरु ओ में आक्रोश का माहौल है। बुधवार को शिया धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी के नेतृत्व में सदर इमामबाड़े के पास जुलूस निकालकर प्रदशर््ान कर लानती वसीम रिज़वी का पुतला फूंका गया। इस दौरान धर्मगुरु ओं ने वसीम रिज़वी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैद ने कहा कि भारत की गंगा जमुनी तहजीब को शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन बिगाड़ने पर तुले हुए हैं । यह बार-बार सुर्खियों में आने के लिए धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास कर रहे हैं जिसे मुस्लिम समाज के लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। मौलाना ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग किया कि वसीम रिजवी के खिलाफ अति शीघ्र कड़ी कार्रवाई कर उसे सलाखों के पीछे भेजें ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति ना हो सके। मौलाना ने कहा कि वसीम रिजवी ने पिछले एक दशक से वक़्फ़ बोर्ड में तमाम तरह की अनियमितताएं किया है साथ ही अभी कुछ दिन पहले मुसलमानों के पवित्र ग्रंथ कुरान की आयतों में टिप्पणी की थी अगर उसी समय सरकार वसीम पर कड़ी कार्रवाई करती तो आज ऐसी नौबत ना आती की वसीम जैसे भ्रष्टाचारी अपने बचाव के लिए हजरत मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करता। इस मौके पर मौलाना आसिफ अब्बास, मौलाना मेराज खान, मौलाना रज़ा अब्बास, मौलाना दिलशाद , मौलाना हैदर मेंहदी, मौलाना जफर खान, मौलाना मोहसिन, मौलाना सैफ़, हसन मेंहदी, सूरज यादव, मिथलेश सिंह, आरिफ़ हुसैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3H8wWjI
0 Comments