नया सबेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव की घटना
धर्मापुर,जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में बुधवार की सुबह पोखरे में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की शिनाख्त उसी गांव निवासी सुरेश जायसवाल की पत्नी रीता देवी 32 के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और मृतका के मायके वालों को भी सूचना दे दी गई। कुछमुछ गांव निवासी सुरेश जयसवाल की 32 वर्षीय पत्नी रीता देवी अपनी सास के साथ गांव में ही रहती थी। ससुर का देहांत हो चुका है। पति रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई रहता है। स्वजनों के अनुसार मंगलवार की शाम वह खा पीकर अपने कमरे में सोने के लिए चली गई। सुबह खेत के तरफ गए ग्रामीणों ने पोखरे में किसी महिला का उतराया हुआ शव देखकर शोर मचाया। जिस पर लोग भाग कर मौके पर पहुंचे तो शव की शिनाख्त रीता के रूप में हुई। किन परिस्थितियों में रीता की पोखरे में डूबने से मौत हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया। इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि महिला के मायके गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भदेवरा गांव में भी सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। अगर मायके वाले कोई तहरीर देते हैं तो मुकदमा दर्ज कर आगे कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है कि महिला की किन परिस्थितियों में पोखरे में डूबने से मौत हुई।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3n26Dn9
0 Comments