नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। जनपद सीमा से सटे भेलारा गांव के समीप बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार पिता पुत्र व मां घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने उपचार के लिए पुरु ष चिकित्सालय लाया जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अर्गूपुर कला गांव निवासी राजा राम (52) पुत्र मुरली व सोनी देवी (48)पत्नी राजा राम अपने पुत्र इंद्र जीत (25) के बाइक पर सवार होकर बुधवार की दोपहर मालीपुर जा रहे थे जैसे ही जनपद सीमा से सटे भेलारा गांव समीप पुल पर पहुंचे सामने से आ रही तेज रफ्तार बुलेरो की जोरदार टक्कर में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर सोनी देवी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3C03F6V
0 Comments