नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे रचनात्मक कार्यों को देखते हुए उत्सव राहुल तिवारी को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के शुभ हस्तों एनबीटी एजुकेशन वारियर का सम्मान प्रदान किया गया। उत्सव ने कहा कि राहुल एजुकेशन द्वारा बच्चों को बेस्ट एजुकेशन देने का काम निरंतर जारी रहेगा। राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी सचिव राहुल तिवारी तथा महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने उत्सव को सम्मानित किए जाने पर बधाई दी है। ज्ञातव्य है कि राहुल एजुकेशन द्वारा आज देश में 60 से अधिक स्कूल्स और कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें इंजीनियरिंग कॉलेज, लॉ कॉलेज ,पॉलिटेक्निक कॉलेज ,आर्किटेक्ट कॉलेज ,इंटरनेशनल स्कूल आदि शामिल है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Cel107
0 Comments