नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। उत्तर भारतीय समाज के आस्था, विश्वास और सूर्योपासना का महापर्व, छठ पूजा उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर की गई. हर वर्ष की परंपरानुसार ब्राइट कंपाउंड, गणेश नगर पंचकुटीर पवई में छठ पूजा महोत्सव आयोजित किया गया. इस अवसर पर सेवा सहायता केंद्र स्थापित किया गया जहां छठ व्रती महिलाओं को उत्तर भारतीय संघ युवा मोर्चा अध्यक्ष संजय सिंह द्वारा पूजा सामग्री उपलब्ध कराया गया.। महोत्सव में उत्तर भारतीय संघ युवा मोर्चा अध्यक्ष संजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. पूजा में शामिल अन्य लोगों के लिए चाय की व्यवस्था की गयी. प्रताप सिंह, राधेश्याम पाल, साधु सिंह, मुरली गुप्ता, रणजीत सिंह राणा, शांताराम यादव, मिलिंद ने कार्यक्रम सफल बनाया।आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं का स्वागत कर उन्हें प्रसाद प्रदान किया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Fcb6Kq
0 Comments