नया सबेरा नेटवर्क
दहिसर :दीपावली के अवसर पर विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पालघर और विरार के आदिवासियों को मुफ्त में कंबल और मिष्ठान का वितरण किया गया। अपने कई वर्षों से सामाजिक जीवन मे समाज हित के कार्यों में लिप्त यह संस्था गरीब आदिवासियों औरशहर के गरीबों की मदद करती रहती है। कोरोना काल मे संस्था के अध्यक्ष रामा विश्वकर्मा हजारों गरीबो को मुफ्त में कई बार राशन,दवा पानी के साथ तेल और पैसों की लोगों की मदद की ।संस्था के अध्यक्ष रामा विश्वकर्मा का कहना है कि संस्था आने वाले कई वर्षों से इस तरह के काम करती रही है । दीपावली के त्योहार पर जो आदिवासी गरीब हैं जो दिवाली नहीं मना सकते उन लोगों की मदद संस्था कर रही है। संस्था ने इस तरह करीब हजारों आदिवासियों को मुफ्त में कंबल मिष्ठान और अन्य चीजें वितरित की है ।इस वितरण में उमा विश्वकर्मा ,टाइगर विश्वकर्मा, सुजीत विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा, बृजलाल पटेल, राम कुमार विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3CeRByG
0 Comments