नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। प्रंतीय संगठन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ के निर्देशानुसार सोमवार को स्थानीय ब्लॉक के सहकारी कर्मचारियों ने नरहन स्थित सहकारी समिति पर अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि हम लोग 2 नवंबर से 15 नवंबर तक अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं अगर हम लोगों की मांगे 15 तक नहीं पूरी होती है तो अनिश्चित काल के लिए काम बंद कर हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल के दौरान हम लोग धान खरीद उर्वरक वितरण, बीज वितरण को पूरी तरह से बंद कर दिए हैं। इस मौके पर अच्छे लाल यादव, राजेंद्र यादव, बृजेश सिंह, सोनल सिंह, सपना सिंह, रामचंद्र यादव, दीनदयाल यादव सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ESuNqr
0 Comments