नया सबेरा नेटवर्क
सुुजानगंज,जौनपुर। श्रीमद भागवत कथा सुनने से मनुष्य के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं। पहले हर घर में रमायण पढ़ा जाता था परिवार साथ सभी लोग बैठ कर रमायण सुना करते थे लेकिन आज बहुत बड़ा परिवर्तन हो गया है। सभी मानव के हर समस्याओं का हल रमायण श्रीमद् भागवत कथा में मिलता है। इसी तरह श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए। उक्त बाते कथा वाचक सुरेश चन्द पाण्डेय द्वारा सीताराम मिश्र के आवास मिश्राइनपट्टी पर चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन की कथा में कही। उन्होंने कहा कि जो जगत को बनाया वही जगदीश है। आज के परिवेश पर चर्चा करते हुए बताया कि आप अपने बच्चो को संस्कारवान जरूर बनाये यही बच्चे देश के भविष्य हैं। राष्ट्र रचयिता बनेगें। कथा के पूर्व भागवत पोथी का पूजन किया गया कथा के अन्त में आरती के बाद कथा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सांईनाथ पांडेय, सुदामा मिश्र, समरजीत मिश्र, रामचरन यादव, नन्हकऊ मिश्र,आदि उपस्थित रहे। श्रोताओं के प्रति बृजेश मिश्र ने अभार प्रकट किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3wsk2bf
0 Comments