नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था डॉक्टर शिवदत्त शर्मा साहित्यिक मंच के तत्वाधान में गुरुवर दिनांक 11 नवम्बर 2021 को आयोजित काव्यगोष्ठी का कार्यक्रम आदरणीय राजपाल यादव की अध्यक्षता और आदरणीया सुमन शर्मा के संचालन में बहुत ही सफल रहा।जिसमे देश के विभिन्न भागों से पधारे साहित्यकारों ने अपनी काव्य गंगा की धारा बहाई और जिसे देश के महान साहित्यकार कवियों ने खूब सराहा।जिनमे आदरणीय कुमार सुरेंद्र सागर,कवि भूदत्त शर्मा,कवि विनय कुमार दीप,कवि अशोक मिश्रा,बहन प्रवीण,कवि दीपक शुक्ला,कवि प्रमोद तिवारी,कवि राजेन्द्र निगम राज,कवि रामगोपाल चौधरी,बहन प्रतिभा शर्मा हास्यकवि राजेन्द्र विश्वकर्मा, कु.इच्छा पोरवाल आदि की उपस्थिति में खूब रंग जमा बहन शालिनी मिश्रा के सरस्वती वन्दन से प्रारम्भ हुआ।कार्यक्रम जग नारायण की सरस् रचनाओं से जयनाथ जी के छंदों से गुजरता हुआ शालिनी मिश्रा के गीतो की लहर को समेटता हुआ बहन अलका मिश्रा की सुमधुर स्वर लहरी से ओतप्रोत होकर पटल के अध्यक्ष डॉ शिवदत्त शर्मा के गीत को समेट कर कार्यक्रम अध्यक्ष राजपाल यादव के सामीप्य पंहुचा।कुछ ने डॉ शिवदत्त शर्मा के जन्मदिन पर कुछ दोहे सुनाकर वाह वाही लूटी, सभी ने उनके जन्मदिन पर शब्द पुष्प की वर्षा करते हुए अभिनंदन किया और अपनी रचनाओं से काव्यगंगा बहाते हुए डॉक्टर शिवदत्त शर्मा ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की तथा सभी का आभार व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qvqduc
0 Comments