Adsense

विनय शर्मा दीप की अध्यक्षता में हुआ एक शाम गीतों ग़ज़लों के नाम | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। साहित्यिक,सांस्कृतिक, सामाजिक संस्था "ममता की कलम से" की संयोजिका एवं संस्थापिका ममता खरे मधु के आमंत्रण पर गुरुवार दिनांक 11 नवंबर 2021 को मुंबई के कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप की अध्यक्षता में भव्य कवि गोष्ठी का आयोजन " एक शाम गीतों गजलों के नाम " किया गया। जिसका संचालन सुप्रसिद्ध कवियत्री ममता खरे मधु ने बड़ी ही शालीनता से की। आमंत्रित साहित्यकारों में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध गज़लकारा अंजुमन मंसूरी,विशिष्ट अतिथि गीतकार गजलकार पंकज कुमार खरे, गजलकार बलजीत सिंह गुस्ताख हिंदुस्तानी,गजलकार सैयद इकबाल खुशनाम लखनवी उपस्थित थे।
संचालन करते हुए ममता खरे मधु की लाइने बड़ी खूबसूरत रही---
नफरतें मिट सकें प्रेम का वास हो,
लफ्ज जो भी कहें प्रेम का आभास हो।
दूरियाँ इस तरह मन की मिटाते रहो,
लक्ष्य जीवन का यही दूर हर संत्रास हो।।

 कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं विनय शर्मा दीप के समर्पण गीत खूब सराहे गए----
छोर से चलती हवा,आभास हो जाता मुझे।
धड़कने इंगित जो करती,सब समझ आता मुझे।
अब नहीं पाषाण बन तूं,हार बनना चाहता हूं।।

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित गजल कारा श्रीमती अंजुमन मंसूरी की नज़्म ने धमाल मचा दिया----

मुझे याद है सब जरा जरा।
वह लम्हा लम्हा डरा डरा।।
याद आते हैं जब वो गुजरे पल।
दिल हो जाता है भरा भरा।।

विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑस्ट्रेड पंकज कुमार खरे लेस के नगमे खूब सराहे गए---------

घी  के  दीपक  प्रेम  की  बाती , श्रृद्धा  जोत  जलाते  हैं !
दिव्य  दिवाली  आई   हर  घर , ख़ुशियाँ आज़ मनाते हैं !!

विशिष्ट अतिथि ग़ज़ल कार गुस्ताख हिंदुस्तानी की नस में भी कम नहीं रही--------
तू ही राहबर तू जल्वागर हर शय में तू ही तू रू ब रू।
मेरी चश्मे बीनाई में भी तू मेरी नींदों में तू ही ख्वाब रू ।।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित गजलकार सैयद इकबाल खुशनाम की ग़ज़ल भी खूब वाहवाही लूटी----

जश्न जिस्म मनाते आए  बरसों भरी आबादी में ।
अभी सदियां और लगेंगी जेहनों की आज़ादी में ।‌
कवि गोष्ठी के अंत में अध्यक्षता कर रहे कवि विनय शर्मा दीप ने आमंत्रित सभी गजलकारों के गीतों,नज्मों एवं संचालिका के संचालन की खूब प्रशंसा की और अपने समर्पण गीत से कवि गोष्ठी का समापन किया। संयोजिका एवं संस्थापिका ममता खरे ने उपस्थित सभी आमंत्रित साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद देते हुए गोष्टी का समापन किया।

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं: एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3c79rcw

Post a Comment

0 Comments