नया सबेरा नेटवर्क
तेजी बजार,महराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत इब्रााहिमपुर पुल के पास बदमाशों द्वारा छिनैती किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार राजेश मौर्य बाजार से सामान लेकर घर आ रहे थे। उनका कहना है कि वे जैसे ही इब्रााहिमपुर पुल के पास नहर पर पहुँचे थे कि पीछे से बाइक पर सवार आये तीन बदमाश अपनी बाइक सटा कर आगे खड़ी कर दिऐ और हमारी बाइक की चाभी निकाल कर तमंचा सटाकर 25000 रु पये, मोबाइल व गाड़ी भी छीन ले गये। राजेश मौर्य ने घटना की सूचना पुलिस को दी। डायल 112 की पुलिस और महाराजगंज एसओ इस समय मौके पर पहंुच कर घटना की जानकारी ली। पूरे दिन सीओ और एसओजी टीम जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा खंगाली लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3D7UbXM
Tags
recent