नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के पालिटेक्निक स्थित कृषि भवन परिसर में बने अस्थायी गौशाला के प्रांगण में प्रखर वक्ता एवं स्वदेशी आंदोलन के जनक राजीव भाई दीक्षित की 11वीं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर अकिंचन फाउण्डेशन के चेयरमैन डा. अमरनाथ पाण्डेय, विश्व हिन्दू परिषद के गौ रक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष पवन मिश्रा, आजमगढ़ से आए अनिका एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरपर्सन राकेश पांडेय, पर्यावरण प्रमुख नारायण चौरसिया, श्रीप्रकाश सिंह, कमलेश सिंह सहित तमाम वक्ताओं ने राजीव भाई दीक्षित के विचारों को श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किया। इसी क्रम में डा. अमरनाथ पांडेय ने गौशाला में डिप्टी सीईओ डा. संदीप अग्रवाल, सेवानिवृत्त पशु चिकित्सक डा. सोमनाथ चौरसिया व डा. चंद्रसेन यादव को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इसके पहले प्रजापति ब्रह्मकुमारी की सुनीता बहन ने दीप प्रज्ज्वलित करके गौ माता की आरती उतारी। गौ रक्षा विभाग के अध्यक्ष के जिलाध्यक्ष सूर्यांश सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के भृगुनाथ पाठक, कौस्तुभ मणि पांडेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में डा. अमरनाथ पांडेय ने सभी चिकित्सक बंधुओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही उनके द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्यों का वर्णन किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3FZs9zM
0 Comments